UP: पटाखा खरीदकर बाइक से घर जा रहे थे बाप-बेटे, तभी उसमें हो गया धमाका और फिर...

यूपी के महराजगंज में पटाखा खरीदकर जब बाप-बेटे बाइक से घर जा रहे थे उसी दौरान उसमें धमाका हो गया. पटाखे में हुए इस धमाके से ना सिर्फ वो दोनों घायल हो गए बल्कि आसपास से गुजर रहे चार राहगीर भी जख्मी हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 6 लोगों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/snuXz2v

Comments