'वंदे मातरम्' के नारों के बीच इजरायल से दिल्ली पहुंचा भारतीयों का दूसरा जत्था, जारी है 'ऑपरेशन अजय'

Operation Ajay: गाजा से हमास आतंकवादियों द्वारा 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर किए गए निर्मम हमलों के बाद अपने घर लौटने के इच्छुक लोगों की वापसी की सुविधा के भारत ने गुरुवार को 'ऑपरेशन अजय' की शुरूआत की. इसक तहत अभी तक दो फ्लाइटें तेल अवीव ले भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंच चुकी हैं.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/um07ySp

Comments