Sarita Vihar Flyover: सरिता विहार फ्लाईओवर 50 दिनों तक रहेगा बंद, जाम से बचने के लिए देखें ट्रैफिक एडवाइजरी
सरिता विहार फ्लाईओवर मरम्मत कार्य की वजह से 50 दिनों तक बंद रहेगा. मरम्मत का काम 4 चरणों में किया जाना है. पहले और दूसरे चरण में आश्रम से बदरपुर तक फ्लाईओवर के हिस्से की मरम्मत की जाएगी. जबकि तीसरे और चौथे चरण में बदरपुर से आश्रम तक फ्लाईओवर के हिस्से की मरम्मत की जाएगी. मथुरा रोड पर सरिता विहार फ्लाईओवर की ओर भारी और कॉमर्शियल गाड़ियों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया जा सकता है.
from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/bu3IoGA
Comments
Post a Comment