रूस सरकार और प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के बीच समझौता हो गया है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शनिवार को बताया कि वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन गिरफ्तारी से बचने के लिए पड़ोसी देश बेलारूस चले जाएंगे. जिससे उन्हें और उनकी प्राइवेट आर्मी को आपराधिक मुकदमे से बचाया जा सकेगा. सरकार से इस समझौते के बाद वैगनर ग्रुप के लड़ाकों ने मॉस्को पर हमले के लिए अपना मार्च रोक दिया है.
from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/ED6FSL7
Comments
Post a Comment