UP Nikay Chunav 2023 : यूपी में चला योगी मैजिक, मेयर की सभी 17 सीटों पर लहराया भगवा

भाजपा ने शनिवार को सभी 17 नगर निगमों के पदों पर जीत हासिल कर मेयर का चुनाव जीत लिया. 17 मेयरों और 1,401 नगरसेवकों के चुनाव के लिए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में - 4 मई और 11 मई को हुए थे. 17 नगर निगमों में से, भाजपा ने केवल कानपुर शहर, बरेली और मुरादाबाद में अपने उम्मीदवारों को दोहराया और तीनों विजयी हुए.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/fD1riCt

Comments