NATO के एक फैसले से छूटे चीन के पसीने, भारत के करीबी देश में खोलेगा ऑफिस

जापान में नाटो का कार्यालय खोले जाने की योजना पर चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि बीजिंग इसके पक्ष में नहीं है. इससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता बाधित होगी और क्षेत्रीय टकराव बढ़ेगा. एशिया शांति और स्थिरता का केंद्र है. यह सहयोग एवं विकास की भूमि है, ना कि जियोपॉलिटकल प्रतिस्पर्धा का अखाड़ा.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/aRx24n6

Comments