उमेश पाल हत्याकांड में STF का बड़ा एक्शन, नेपाल में असद और शूटर गुलाम को पनाह देने वाला पकड़ा गया

एसटीएफ ने व्यवसायी कय्यूम अंसारी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेपाल पहुंचे असद और मोहम्मद गुलाम को कय्यूम ने गाड़ी और रुकने का ठिकाना मुहैया कराया था. सूत्रों के मुताबिक, असद और मोहम्मद गुलाम कय्यूम के पास एक दिन रुकने के बाद दूसरे स्थान पर चले गए थे. कय्यूम अंसारी का यूपी के किसी नेता से भी करीबी संबंध होने का पता चला है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/VLqz0RT

Comments