40 लाख की गाड़ी, एक आरोपी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर, दूसरा अथॉरिटी में अधिकारी...गमला चोरी की पूरी कहानी

मनमोहन गुरुग्राम के गांधी नगर इलाके का रहने वाला है. वह प्रॉपर्टी डीलर है. वायरल वीडियो में कार के नंबर से आरोपी मनमोहन तक पुलिस पहुंच पाई. दरअसल, जिस गाड़ी से गमले चुराए गए थे, वह मनमोहन की पत्नी के नाम पर है. पुलिस इस मामले में दूसरे आरोपी नवाब सिंह की तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि नवाब सिंह गुरुग्राम अथॉरिटी में GMD के पद पर है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/Btv9UnL

Comments