केरलः कोच्चि में जहरीले धुएं से सांसों पर संकट, 110 एकड़ में फैले ब्रह्मपुरम के प्लांट का कचरा कैसे बना मुसीबत?

केरल के कोच्चि में 2 मार्च को एक कचरा प्लांट में आग लगी थी. आग से जहरीला धुआं उठ रहा है. इससे कोच्चि के लोगों का दम घुटने लगा है. सांस लेने में तकलीफ हो रही है. आग को बुझाने में अग्निशमन दल के 30 टैंकर, नौसेना के हेलिकॉप्टर्स और जवान लगे हुए हैं. ब्रह्मपुरम वेस्ट प्लांट में रोजाना 390 टन कचरा डंप किया जा रहा है. इसमें सिर्फ 64 प्रतिशत कचरा ही बायोडिग्रेडेबल है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/M9Ow5Sn

Comments