अहमदनगर: शुगर मिल में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 70 से 80 लोग फंसे

अहमदनगर जिले के शेवगांव स्थित गंगामाई शुगल मिल की डिस्टलरी यूनिट में ब्लास्ट होने के बाद भयंकर आग लग गई है. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के करीब मौजूद लोग दूर भागे. आग की लपटें काफी दूर से भी देखी जा सकती हैं. कहा जा रहा है कि इस मिल में 80 के करीब लोग फंसे हैं.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/TxgFVm1

Comments