जोशीमठ के बाद जम्मू के डोडा में 19 घरों में पड़ी दरारें, मस्जिद में भी फटी जमीन

जम्मू के डोडा के ठठरी में नई बस्ती गांव के 19 घरों में दरारें पड़ी हैं, जिससे लोगों में दहशत देखी जा सकती है. इनमें से एक घर दरारें पड़ने के बाद ढह गया. इन घरों में रहने वाले 19 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. इनमें से अधिकतर परिवार अपने रिश्तेदारों के घर रह रहे हैं.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/1jbOpX7

Comments