चिली के जंगलों में भीषण आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. अगले कुछ दिनों में स्थितियां और भी जोखिमभरी हो सकती हैं. ब्राजील और अर्जेंटीना की मदद से 63 विमानों का बेड़ा आग बुझाने की मशक्कत में लगा है. इस आपात स्थिति की वजह से राष्ट्रपति गैब्रिएल बोरिक ने शुक्रवार को अपनी छुट्टियों बीच में रोककर नुबल और बायोबियो का दौरा किया.
from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/HxyX4oI
Comments
Post a Comment