फैक्ट चेक: कहीं गायब नहीं हुई पुतिन को पटकने वाली जूडो की ये जापानी खिलाड़ी

इंडिया टुडे फैक्ट चेक में पता चला कि साल 2000 में पुतिन के  जापान दौरे पर जिस छोटी लड़की नात्सुमी गोमी ने उन्हें जूडो के मैट पर मात दी थी वो लड़की कहीं गायब नहीं हुई, बल्कि आगे चलकर इंटरनेशनल स्तर की जूडो खिलाड़ी बनी. गोमी खेल से संन्यास ले चुकी हैं और अब कोच की भूमिका निभा रही हैं.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/YpX5ifC

Comments