अमेरिका में बर्फीले तूफान ने ली 48 लोगों की जान, अकेले न्यूयॉर्क में 27 मौतें

तूफान के कहर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कार और घरों से लोगों के शव बाहर निकाले जा रहे हैं. इस तूफान से देशभर में 48 लोगों की मौत हो गई है. सरकार राहत एवं बचाव कार्य पर जोर दे रही है. अमेरिका में बर्फबारी के चलते सात लाख घरों की बिजली गुल हो गई है. ठंड से सबसे प्रभावित न्यूयॉर्क का बफेलो है.


from Tech News in Hindi - Latest Technology News in Hindi https://ift.tt/3oitwN4

Comments